विडियो:-सड़कों की खुदाई की जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Politics
Spread the love

तनवीर

सड़कों की खुदाई में बड़ा घोटाला-विकास तिवारी

हरिद्वार, 17 अगस्त। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में जिओ कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए अनुमति से ज्यादा खोदी जा रही सड़क की जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को संबोधित ज्ञापन हरिद्वार के उप-जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चैहान के माध्यम से तहसील स्थित कार्यालय में सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में जिओ कंपनी द्वारा मात्र 14 सौ मीटर की खुदाई की अनुमति नगर निगम से लेकर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कें शहर में खोद दी गई हैं।

जिसकी एवज में मात्र 31 लाख रुपए नगर निगम में जमा कराए गए हैं। विकास तिवारी ने कहा कि जिओ कंपनी और हरिद्वार नगर निगम की मिलीभगत से मात्र 14सौ मीटर की अनुमति लेकर पूरे शहर में खुदाई कर दी गई है। यह किसकी शह व मिलीभगत से किया गया है। इसकी जांच की जानी चाहिए।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच होगी तो लगभग दस करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में जमा होंगे। इस घोटाले में जिन भी अधिकारियों की संलिप्तता है। एक समिति बनाकर निष्पक्षता से जांच की जाए और उन अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि जांच समिति को भाजपा और भाजपा के पार्षद पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन खुलेआम की जा रही इस लूट को भाजपा के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पार्षद नितिन माणा ने कहा कि इस घोटाले को बहुत जल्दी इस मामले के खुलासे को भाजपा पार्षद आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएंगे और इस सारे मामले की चर्चा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *