जिला हरिद्वार अंडर 19 की ए व बी टीम का चयन किया

Sports
Spread the love

अमरीश
गढ़वाल जोन के लिए ए टीम सोमवार को देहरादून में खेलेगी मैच

हरिद्वार, 6 दिसंबर। क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लाॅकों के रजिस्ट्रर्ड व आॅफ लाईन रजिस्ट्रेशन किए गए खिलाड़ियों का ट्रायल एवं मैच के आधार पर जिला हरिद्वार अंडर 19 ए व बी टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं में बीसीसीआई लेवल वन के कोच गिरीश सिंह पटवाल, प्रसन्नजीत बोस व सीनियर क्रिकेटर चंद्रमोहन द्वारा खेल की बारीकियों को परखकर टीम का चयन किया। इस चयन ट्रायल में दौ सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

ट्रायल व मैच को सफल बनाने में कुलदीप असवाल, मयंक शर्मा, कौशल शर्मा, अनिल खुराना, रचित कुमार, अजय वैद्य, योगेश, प्रणव मुखर्जी, अवतार सिंह, संजीव चौधरी, गुलाब सिंह, नीरज चौधरी आदि ने सहयोग किया। ट्रायल प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में व तीन मैच वीर शौर्य एकेडमी रूड़की, एससीसी एकेडमी जमालपुर, ज्वालापुर इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित किए गए। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड्थ्वाल ने बताया कि सोमवार को टीम एक का मैच देहरादून ए टीम से गढ़वाल जोन के मैचों के लिए खेला जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीम ए के सभी खिलाड़ी सवेरे आठ बजे टीम के कोच/मैनेजर गिरीश सिंह पटवाल को तनुष्क क्रिकेट एकेडमी देहरादून में रिपोर्ट करेंगे। टीम बी के कोच प्रसन्नजीत बोस होंगे। बी टीम के मैच 11 दिसंबर से जीएसआर व तनुष्क एकेडमी देहरादून में खेले जाएंगे।
टीम ए में चयनित खिलाड़ी अनुज गिरी (कप्तान), विन्नी सैनी (उप कप्तान), वैभव रानाकोटि, मयंक त्यागी, लवलीत टांगड़ी, प्रतीक जुयाल, यमन क्षत्रिय, दिवांशु जोशी (सभी बल्लेबाज), आशु वानी व अश्विनी कुमार मौर्या (विकेट कीपर), अरबाज, रोहित कुमार, सूर्यांश सिंह, प्रांजल त्यागी, अंशुल कुमार (मीडियम पेसर), प्रबल सचदेवा, प्रियांशु सिंह व राहुल सिंह (स्पिनर)।
टीम बी में चयनित खिलाड़ी आयुष चैहान (कप्तान), अजय कुमार (उप कप्तान), अदनान अली, आर्यन चैधरी, आर्यन पंवार, शिवांश, हिमांशु भारद्वाज, वेदान्त ढोंढियाल (सभी बल्लेबाज), दीपांशु सैनी व भव्य गोयल (विकेट कीपर), ध्रुव प्रताप सिंह (बोर्ड प्लेयर) जान मौहम्मद, अर्जुन केसरिया, धैर्य सेठी, शहंशाह आलम, अंशुल बिष्ट (मीडियम पेसर), अनिकेत राहल (बोर्ड प्लेयर), मोइनुद्दीन (स्पिनर)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *