12 घंटे में पकड़े शातिर चोर

Crime
Spread the love

राव शब्बूर अहमद

स्कूटी चोरी कर बिजनौर बेचने जा रहे थे शातिर चोर

हरिद्वार। टिहरी विस्थापित क्षेत्र से जुपिटर स्कूटी चोरी कर बिजनौर बेचने जा रहे दो शातिर चोरों के मंसूबों पर कोतवाली रानीपुर पुलिस की सक्रियता से पानी फिर गया। पुलिस टीम ने आरोपी चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की जुपिटर स्कूटी बरामद कर ली है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रानीपुर अनुरोध व्यास ने बताया कि सोमवार दिन में प्रियंका पत्नी मनोज नारायण शंकर निवासी गली नंबर 6 टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ तहरीर देकर घर के बाहर खड़ी अपनी जूपिटर स्कूटी चोरी होना बताया था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर क्षेत्र के सभी नाको, चौराहे पर रात तक सघनता से वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

रात में बीएचइएल अस्पताल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान जय प्रकाश पुत्र दीपक कुमार ग्राम पहुआ थाना इकमा जिला छपरा बिहार हाल निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर, जितेंद्र उर्फ टीनू पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम शिवाला कला जिला बिजनौर हाल निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी ग्राम सलेमपुर को चोरी की जूपिटर स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हम दोनों सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते थे।

वही हमारी दोस्ती हो गई थी। हमने दिन में यह स्कूटी चोरी कर सुरेश्वरी देवी मंदिर के पास की झाड़ियों में छिपा दी थी। फिर बिजनौर में इसे बेचने की बात पक्की कर हम रात में पुलिस की नजर से छिपकर इस स्कूटी को बिजनौर बेचने जा रहे थे।
आरोपी चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास, उप निरीक्षक ज्योति नेगी, उप निरीक्षक मेहराजुद्दीन, कांस्टेबल सोहन राणा, प्रमोद गोस्वामी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *