12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो का टीकाकरण प्रदेश में आज से शुरू हुआ। प्रदेश में लगभग तीन लाख से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में यह अभियान तेजी के साथ चलाया जाएगा। बच्चों को कोविड-19 रक्षा कवच प्रदान करने की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। जनपद में 8 केंद्र बनाए गए हैं।

जनपद के सात स्कूलों में टीकाकरण अलग से बनाए गए हैं। जनपद की बात करें तो 12 से 14 आयु वाले बच्चों की संख्या 79650 है। दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।हरिद्वार में सबसे अधिक इस आयु वर्ग के बच्चे हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में 8325 सबसे कम इस आयु वर्ग के बच्चे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीमे टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर रणनीति के तहत काम कर रही है। कोविड-19 खतरे को कम करने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग जन जागरूकता भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *