बीस लाख करोड़ का राहत पैकेज जारी करने पर पीएम मोदी का आभार जताया

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

कमल खड़का

राहत पैकेज जारी होने से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी 

हरिद्वार, 13 मई। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बीस लाख करोड़ रूपए का राहत पैकेज जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम राहत पैकेज की घोषणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों के दिलों में उनका सम्मान और बढ़ गया है। राहत पैकेज की घोषणा होने से निराश हो चुके लोगों में आशा की किरण जागृत हुई है।

राहत पैकेज जारी होने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी तथा उत्तराखण्ड को भी मदद मिलेगी। राहत पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी को बढ़ाने और देश के बने हुए उत्पादों के प्रचार और प्रसार करने का जो आह्वान किया है उससे भारत के लोगों की आत्मनिर्भरता व कार्यक्षमता बढ़ेगी। श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ की धनराशि देश के लिए राहत का काम करेगी। देशवासियों में उत्साह का संचार होगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान से भारत सशक्त भारत बनेगा और देश कोरोना जैसी बड़ी से बड़ी आपदा से लड़ने के लिए भी मजबूत होगा।

श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा यदि भारत के लोग अपनी एकता का परिचय नहीं देते और कोरोना जैसी आपदा से लड़ने को तैयार नहीं होते तो हमारे देश का भी वही हाल होता। जो दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है। सेवा भाव से हम जो काम करते हैं उसका फल सकारात्मक ही आता है। 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज जारी होने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए यह आर्थिक पैकेज एक संजीवनी का काम करेगा। निराशा हो चुके लोगों में आशा और उमंग का संचार होगा।

लोगों को आत्मनिर्भर बनने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। गरीब किसान मध्यमवर्गीय व्यापारी के हितों को भी राहत पैकेज में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोगों ने एकता का परिचय दिया है और देश के प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, मनोज मंत्री, हेमंत टुटेजा, प्रतीक, आशीष कुमार, अरुण कुमार, अर्जुन सिंह लोधी, धनंजय गिरी, मधुबन आदि ने भी राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *