32 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,देखे विडियो

Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी

महाशिवरात्रि के शाही स्नान में देर शाम संपूर्ण मेला क्षेत्र में गंगा आरती की समाप्ति के पश्चात प्रशासन द्वारा गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 32 लाख 87 हजार थी।

गंगा आरती में श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमडा़ रहा । श्रद्धालु भक्तों ने गंगा घाटों पर स्नान ध्यान व दान पुण्य कर मां गंगा से अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की। हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु भक्त देर शाम तक मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते रहे। मेला प्रशासन ने बड़ी ही कुशलता के साथ महा शिवरात्रि के स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

समय-समय पर गंगा घाटो वा आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए हुए थे। कुंभमेला प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर दिशा निर्देश देते हुए नजर आए ।मेला प्रशासन महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने में देर शाम तक जुटा रहा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर डटे रहे ।संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को लागू किया। कोरोना पर श्रद्धालु भक्तों की आस्था भारी पड़ी ।विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने नियत स्थानों पर पहुंचते रहे ।आस्था का जनसैलाब धर्म नगरी में देखने को मिला ।देर शाम तक गंगा घाटो पर जयघोष के नारे सुनाई देते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *