जिला हरिद्वार के अंडर 16 के 44 संभावित खिलाड़ियों का चयन

Sports
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 2 अगस्त। बीसीसीआई एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉकों के अंडर 16 खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ज्वालापुर में ट्रायल का आयोजन 30 व 31 जुलाई को किया गया। जिसमें 116 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ताओं की भूमिका पूर्व रणजी खिलाड़ी व बीसीसीआई लेवल वन कोच एवं पूर्व पब्लिक सेक्टर सीनियर खिलाड़ी सी.मोहन ने निभायी।

चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के खेल कौशल एवं प्रतिभा को परखकर जिला हरिद्वार के 44 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनित खिलाड़ी गढ़वाल मण्डल ट्रायल के लिए देहरादून जाएंगे। ट्रायल की तिथी की सूचना खिलाड़ियों को बाद में दी जाएगी।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है- बल्लेबाज-दक्ष अरोड़ा, मंथन कुमार, अरूण अहलावत, ओजस पांडे, राजा, अर्जुन चौधरी, नमन शर्मा, अजय कुमार, आदित्य रोहेला, अक्षत नेगी, दक्ष अवाना, आदर्श गोयल, आर्य राठी, सुमित, जिशान मोहम्मद, शिवम शर्मा, नवील गुफरान, हर्ष सिंह, हर्षित अरोड़ा, गौरव धीमान, यश अग्रोही, विकेटकीपर-लवीश शर्मा, तन्मय गौतम, दीपांशु सैनी, सुजल सिंह असवाल, मीडियम पेसर- मौहम्मद उजेर, कृष्णा कुमार सिंह, अक्षित रावत, शहंशाह आलम, आयुष अवस्थी, जय कुमार, अबुजर अली, युवराज सिंह, रिपुन्जय वत्स, स्पिनर-गौरव यादव, हिमांशु कौशिक, हमजा, धु्रव, मौहम्मद कैफ, ऋतिक दुहून, मौहम्मद कैफ, अंशुमन चौहान, श्रेष्ठ तोमर, टी.बिनाका सामर्थ आदि शामिल हैं।
अंडर 23 व सीनियर खिलाड़ियों का पंजीकरण तीन से पांच अगस्त तक
बीसीसीआई एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में जिला हरिद्वार के अंडर 23 व सीनियर खिलाड़ियों के ट्रायल के लिए खिलाड़ि़यों का पंजीकरण तीन से पांच अगस्त तक किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जनपद के अंडर 23 व सीनियर खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन किया जाना है। इच्छुक खिलाड़ियों को ट्रायल मे भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण तीन से पांच अगस्त तक रानीपुर मोड़ स्थित फन एण्ड फूड रेस्टोरेंट हरिद्वार में किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी जरूरी प्रपत्र की मूल व छाया प्रति व फोटो लेकर आएं। पंजीकरण सवेरे 10 बजे से पांच बजे तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *