दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 31 मई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है, तभी ईडी और सीबीआई हरकत में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आप के तेजी से बढ़ते जनाधार की वजह से भाजपा को चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसीलिए हिमाचल में आप के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कराया गया है। बीजेपी ईडी का सहारा लेकर हिमाचल चुनाव को प्रभावित करने में लगी है।

सत्येंद्र जैन पर 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। जिसमें ईडी समेत तमाम जांच एजेंसियों की जांच में अबतक कुछ नही मिल पाया। एजेंसियां उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी हंै। उनकी गिरफ्तारी सरकारी जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है। महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पिछले 10 सालों में आप की दो राज्यो में सरकार बनने और पार्टी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह तिलमिला गयी है। इसलिए आप के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके सरकारी एजेंसियों का सहारा लेकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। यह कोई पहला मामला नही है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में दो बार सीबीआई की रेड हो चुकी है। परंतु कुछ भी हाथ नही लगा। बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुयोग कर अपने विरोधियों को धमकाने का प्रयास करती है। लेकिन आप कार्यकर्ता ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नही है।

सत्येंद्र जैन बेदाग वापस लौटेंगे। आप नेता अनिल सती ने कहा कि विरोधियों के खिलाफ बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुयोग करती है। ये बात किसी से छुपी नही है। ऐसी एक नही हजारों घटनाएं है। जब बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक द्वेष के कारण अपने विरोधियों पर ऐसी कार्यवाही की हो। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से ईडी और सीबीआई जांच कर रही है। परंतु अभी तक कोई साक्ष्य नही दे पाई और न ही गिरफ्तार कर पाई। अब पांच राज्यों में चुनाव आ गए और बीजेपी को हार का डर सताने लगा है। तब आनन फानन में पूछताछ के बहाने बुलाकर ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया। इससे एक बार फिर भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है

कि किस प्रकार भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर देश की सर्वोच्च एजेंसियों का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक महत्वकांशाओ की पूर्ति में लगी है। पूर्व प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों के सहारे लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सत्येंद्र जैन को पूछताछ के बहाने बुलाकर बिना साक्ष्य गिरफ्तार करना बीजेपी की राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। प्रदर्शन करने वालो में हेमा भण्डारी, संजय सैनी, अनिल सती, संजू नारंग, यशपाल सिंह चौहान, पूर्व प्रत्याशी ममता सिंह, रेखा देवी, किरण कुमार दुबे, अकरम कांच वाले, मयंक गुप्ता, अंशल शर्मा, वसीम आलम, शमशाद, अशोक कुमार, शिव कुमार, खालिद हसन, बिरम पाल सिंह, टिंकू, पवन बर्मन, प्रवीण कुमार, श्रवण गुप्ता, खलील राणा, अमनदीप, निर्वाण सैनी, दीपक कुमार, कमल कुमार, विधा सागर, संगम, अक्षय सैनी, संदीप कुमार, तेजस्वी, संजय गौतम, गुलशन, अमन सकलानी, चांद सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *