अजय अरोड़ा बने नवगठित भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

अनुज गुप्ता महामंत्री व अजय गिरी कोषाध्यक्ष मनोनीत

हरिद्वार, 30 जून। प्रदेश व्यापार मंडल की भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल इकाई का गठन कर अजय अरोड़ा को अध्यक्ष, अनुज गुप्ता को महामंत्री तथा अजय गिरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास हरिद्वार के व्यापारियों के हितों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। संरक्षक राकेश बजरंगी व सुरेश भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि हरिद्वार का व्यापारी इस आपदा के संकट से उभरे। प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ के मेले को नहीं कराना हरिद्वार के व्यापारियों का उत्पीड़न करने से कम नहीं है। हरिद्वार के छोटे बड़े सभी व्यापारियों का हित कावड़ मेले से जुड़ा हुआ है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापारी हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू व जिला उपाध्यक्ष मास्टर सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां व्यापारियों को बर्बाद करने वाली है। कावड़ मेला नहीं कराना और कुंभ मेले को भी सांकेतिक कराना केवल व्यापारी को बर्बाद करने वाली सरकार की मंशा है।

बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल ईमानदारी से व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश सरकार को कांवड़ मेला लगवाना चाहिए और कुंभ मेला भी भव्यता से संपन्न कराना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं आती है तो हमें कोरोना के साथ जीना है। जिसके लिए हमें केवल सावधानी बरतनी है तो ऐसी स्थिति में सरकार को बड़े स्तर पर सावन मेला व कुंभ मेले की तैयारी करके कुंभ मेले को भव्यता से कराना चाहिए।

महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि सरकार स्थानीय प्रशासन की नाकामी को छुपाने के लिए सावन मेला नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली के बिल स्कूल की फीस अन्य टैक्स माफ करने चाहिए। जिससे व्यापारियों की कुछ मदद हो सके। बैठक में व्यापारी नेता राकेश बजरंगी, तेज प्रकाश साहू, सुरेश भाटिया, प्रदेश व्यापार मण्डल के शहर युवा अध्यक्ष गौरव मेहता,जिला सचिव गुलशन भसीन, खड़खड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक नाथ गोस्वामी, हरपाल सिंह, ललित अग्रवाल, विक्रम सिंह नाचीज, नितिन सरीन, अजय जैन, मनीष जैन, राजीव जैन, युवा शहर महामंत्री राहुल वशिष्ठ, शिवम बिरला कोठी, प्रकाश साहू, मयंक मूर्ति भट्ट, सुमित अरोड़ा, मयंक शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *