अखाड़ा परिषद ने की हर घर तिरंगा योजना की सराहना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक मठ मंदिर पर फहराया जाए तिरंगा
-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
जन्माष्टमी के बाद प्रयागराज में होगी अखाड़ा परिषद की बैठक

हरिद्वार, 6 अगस्त। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर तिरंगा योजना का अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है और सभी देशवासियों से अपील की है कि आजादी के इस स्वर्णिम महोत्सव पर भारत के प्रत्येक घर में भारतीय ध्वज तिरंगा लहराएं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से धर्म से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना करती है और सभी देशवासियों एवं धर्माचार्यों से अपील करती है कि स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक मठ, मंदिर, अखाड़़े, आश्रम आदि सभी धर्मस्थलों सहित हर घर में तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा योजना से युवाओं में देश प्रेम के प्रति समर्पण की भावना उत्पन्न होगी। युवाओं में देश के प्रति प्रेम व समर्पण भावना जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री बधाई व साधुवाद के पात्र हैं।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने केंद्र सरकार से गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर गुजरात में साबरमती और नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज, वृन्दावन, मथुरा और चित्रकूट में गंगा तटों पर भव्य और स्थाई घाटों घाटों का निर्माण और सौन्दर्यकरण किया जाए। जिससे पूरे वर्ष गंगा स्नान के लिए आने श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि जन्माष्टमी के पश्चात प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी।

सभी अखाड़ों से विचार विमर्श कर बैठक का एजेंडा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रयागराज कुंभ सहित कई मुद्दों पर चर्चा के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान महंत कैलाश भारती, महंत गोविंद दास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *