प्रत्याशियों के साथ साथ कितने निर्दलीयों ने किया नामांकन, पढ़े खबर

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन- के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्र्रिया के चलते बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से ही राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का नामांकन प्रपत्र या नामांकन के लिये आना प्रारम्भ हो गया था।

11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 22 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये तथा 42 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।


विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा अजय कुमार गुप्ता राष्ट्रवादी विकास पार्टी, अनुराग शर्मा न्याय धर्म सभा, सतपाल ब्रह्मचारी इण्डियन नेशनल कांग्रेस,आदेश कुमार मारवाड़ी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल तथा संजय सैनी आम आदमी पार्टी ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये तीन नामांकन प्रपत्रों में से एक निर्दलीय तथा दो लोकदल ने प्राप्त किये। इसके अलाव प्रवीन आजाद समाज पार्टी, रमेश चन्द्र धीमान सीपीआई, ओमपाल सिंह बसपा, आदेश चौहान, बीजेपी, राजवीर सिंह कांग्रेस ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।

7 ज्वालापुर के लिये चार नामांकन प्रपत्रों में से तीन निर्दलियों ने तथा एक आजाद समाज पार्टी ने प्राप्त किया। इसके अलावा शीशपाल सिंह बसपा तथा रविन्द्र कुमार न्याय धर्म सभा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 28 भगवानपुर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा ममता राकेश इण्डियन नेशनल कांग्रेस, सुबोध राकेश(दो सेट) बसपा, सत्यपाल भाजपा, शेर सिंह निर्दलीय, सुरूचि सिंह आम आदमी पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

29 झबरेड़ा के लिए भाजपा तथा लोकदल ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा राजू सिंह आम आदमी पार्टी तथा राजपाल सिंह भाजपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 30 पिरान कलियर के लिए कुल तीन में से एक भाजपा तथा दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा फुरकान अहमद इण्डियन नेशनल कांग्रेस ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 31 रूड़की के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा मीनू आम आदमी पार्टी, नरेश कुमार आम आदमी पार्टी, गुलबहार आजाद समाज पार्टी, नितिन शर्मा निर्दलीय तथा रोहित त्यागी सपा ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 32 खानपुर के लिए एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया।

इसके अलावा रविन्द्र सिंह बसपा, सुभाष सिंह चौधरी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, राजेश वालिया निर्दलीय, उमेश कुमार(दो सेट) निर्दलीय, सोनिया कुमार निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 33 मंगलौर के लिए कांग्रेंस, निर्दलीय तथा भाजपा ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। इसके अलावा दिनेश सिंह पंवार भाजपा, उबैदुर्रहमान निर्दलीय तथा काजी निजामुद्दीन इण्डियन नेशनल कांग्रेस ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

34 लक्सर के लिये दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा संजय गुप्ता भाजपा, अन्तरिक्ष सैनी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भगवान दास राठौर निर्दलीय, मुर्शलीन निर्दलीय, युशूफ आम आदमी पार्टी, शबनम निर्दलीय तथा हाजी तश्लीम अहमद ने आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए चार नामांकन प्रपत्रों में से एक कांग्रेस तथा तीन निर्दलियों ने प्राप्त किये। इसके अलावा उपेन्द्र सिंह मलिक उत्तराखण्ड क्रान्ति दल तथा बलराम निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।


……………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *