आंदोलनकारी समिति की बैठक में लिए किये गए अहम निर्णय

Politics Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 02 मार्च। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड की कोर कमेटी के पंजीकृत सदस्यों की बैठक प्रदेश मुख्यालय हरिद्वार कनखल में आयोजित हुई जिसमें चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति से जुड़े सदस्यों की मौजूदगी में पंजीकृत कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह अहितान अपना 6 माह का कार्यकाल समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में पूरा करेंगे उसके बाद ही समिति के नए केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव कोर कमेटी के पंजीकृत सदस्यों के द्वारा ही किया जाएगा जिसके लिए पंजीकृत कोर कमेटी पूरे उत्तराखंड प्रदेश में समिति से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं का अवलोकन वा मूल्यांकन कर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। पंजीकृत कोर कमेटी ने संरक्षक का चुनाव कर सभी राज्य आंदोलनकारी साथियों के मार्गदर्शन के अनुसार उसकी घोषणा करेगी और संरक्षक मंडल में दो या तीन चार व्यक्ति भी हो सकते हैं।
बैठक में आरएस मनराल, राजेंद्र सिंह रावत, भगवान जोशी, नरेंद्र सिंह गोसाई, जगदीश सिंह, धर्मपाल भारती, पुष्कर सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत, चौधरी अफजल अल्वी, राजेश गुप्ता, जगमोहन सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी, विष्णु दत्त सेमवाल, रमेश रतूड़ी, भीमसेन रावत, गणेश देवी, शीला कैंतूरा, सुबुद्धि राणा शाह, प्रतिभा बहुगुणा, विजय भंडारी, रामदेव मौर्य, रामदत्त नैनवाल, सतीश कुमार जैन व महेश गौड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *