अनिल पुरी के मंत्री प्रतिनिधि बनने से पंजाबी समाज में हर्ष का माहौल

Politics
Spread the love

तनवीर

भाजपा की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाया जाएगा-अनिल पुरी 

हरिद्वार, 24 जून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष के पदों पर भाजपा व पंजाबी समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे अनिल पुरी को शहरी विकास मंत्री का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर पंजाबी समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ है। अनिल पुरी सामाजिक सेवा व राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं। युवाओं में भी उनकी लोकप्रियता लगातार बनी रहती है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज में फैली विकृतियों को दूर करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा जाता रहा है। अनिल पुरी के मंत्री प्रतिनिधि बनने से समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अन्नु कक्कड़ ने कहा कि समाज सेवा के साथ साथ भाजपा की ओर से राजनीति में सक्रिय भाग लेने वाले अनिल पुरी अवश्य ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। अनिल पुरी युवाओं में भी गहरी पकड़ रखते हैं। युवाओं में उनकी पकड़ का लाभ भाजपा को मिलेगा। उनके मंत्री प्रतिनिधि बनने से पंजाबी समाज के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान कराने में भी मदद मिलेगी। मुकेश कौशिक व नरेश शर्मा ने कहा कि अनिल पुरी भाजपा व पंजाबी समाज के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा रखने वाले अनिल पुरी ने लाॅकडाउन में निरंतर सक्रिय रहकर जरूरतमंदों की मदद की। उनकी सक्रियता व अनुभव का लाभ भाजपा को मिलेगा।

मंत्री प्रतिनिधि बनाए जाने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए अनिल पुरी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले लोगों को उनकी कार्यकुशलता को सराहना चाहिए। धर्मनगरी के विकास में शहरी विकास मंत्री नित नए आयाम रच रहे हैं। भूमिगत बिजली लाईन व नेचुरल गैस पाईप लाईन जैसी योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मदन कौशिक के प्रयासों से ही मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। समाज को संगठित करने के प्रयास तेजी के साथ किए जाएंगे। भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अनिल पुरी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया और कहा कि पार्टी में अन्य युवाओं को भी सम्मिलित किया जाएगा। जनहित की समस्याओं को हल करने के प्रयास किए जाएंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *