ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी


शिविर में हुआ 111 यूनिट रक्त एकत्र
हरिद्वार, 10 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी की और से ज्वालापुर के अहबाब नगर स्थित वरधा एकेडमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व जनरल सेक्रेटरी हाजी शादाबा कुरैशी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोसायटी की और से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। पैगम्बर मौहम्मद साहब के आदर्शो पर चलते हुए इंसानियत की खिदमत में रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई दुर्बलता नहीं आती है। सभी को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

हाजी अनीस खान व हाजी रफी खान ने कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब ने मानवता को एकता व भाईचारे तथा गरीब मजलूम की मदद करने का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए सभी को मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। गुलजार अंसारी व हाजी नईम करैशी ने कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब के जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। निस्वार्थ सेवा से मानवता का संदेश समाज में फैलाया जा सकता है। शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

हाजी रफी खान, हाजी गुलजार अंसारी, हाजी शादाब कुरैशी, हाजी शफी खान , अनीस खान, अब्दुल रहमान, निसार खान, महरूद्दीन अंसारी, शाहीद फारूखी, राहत अंसारी, जमशेद खान, शकील अहमद, गुलबहार खान, राजा अली, फुरकान अंसारी, तनवीर आलम, शमशेर आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *