अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 13 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने पुलिसकर्मियों, पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर में आयोजित सम्मान समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू कुमार झा, मनीष चौहान, कौशल मिश्र, कमल जोशी, सिडकुल थाना प्रभारी एलएल बुटोला सहित कई पुलिसकर्मियों, पत्रकार नरेंद्र प्रधान, राजीव शास्त्री, मनोज कश्यप व अर्चना के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। वैक्सीन भी अभी निर्माण की अवस्था में हैं। ऐसे में महामारी के प्रति लापरवाही बरतने से स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए सभी को नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। सरकार बीमारी के खात्मे के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। बीमारी के पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए जनसहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के प्रसार को रोकने व संक्रमितों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का योगदान सदैव उल्लेखनीय रहेगा। उन्होंने कहा कि महामारी को पूरी तरह नियंत्रित व समाप्त करने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें।

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में दूसरों का जीवन बचाने में योगदान करने वाले कोरोना योद्धा सच्चे सम्मान के हकदार हैं। जनसहयोग से ही कोरोना ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों, नर्सो, अन्य चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमितों की सेवा में जो योगदान दिया। उसके लिए वे सम्मान व बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *