आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं की फीस माफ की जाए-विशाल गर्ग

Education
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 12 जून। सर्व सेवा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा को ज्ञापन देकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं की फीस माफ करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोविड के चलते कामकाज बंद होने से अधिकांश अभिभावक विपरीत आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं। ऐसे में छात्र कालेज की फीस जमा नहीं करा पा रहे हैं।

इस वर्ष द्वितीय वर्ष मे प्रोन्नत हुए छात्रों को पांच हजार रूपए वार्षिक फीस व तीन हजार रूपए परीक्षा शुल्क जमा कराने है। लेकिन अभिभावक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को समझते हुए छात्रों की फीस माफ की जानी चाहिए। सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि कोरोना के चलते अभिभावकों को स्कूल कालेजों की फीस देने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

कुछ अभिभावक फीस देने की अवधि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र छात्राओं की फीस कम करनी चाहिए। जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज मैनेजमेंट से इस विषय पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि फीस जमा कराने अंतिम तिथी 20 जून तक बढ़ा दी गयी है। जिसे आगे 10 दिन और बढ़ा दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा।

इसके बावजूद भी यदि कोई छात्र फीस जमा करने में सक्षम नहीं होता है तो वह प्रार्थना पत्र देकर अतिरिक्त समय ले सकता है। किसी छात्र की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है तो वह उनसे मिल सकता है। उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में स्पर्श लखेड़ा, शशांक शर्मा, ऋषभकांत गिरी, शोभित गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *