भेल की टुटी सड़को का तत्काल निर्माण हो:-विकास सिंह

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

भेल की खस्ता हालत….सड़को पर भड़के श्रमिक

भेल हरिद्वार की हीप एवं सी एफ एफ पी की 10 यूनियनों द्वारा भेल टाउनशिप ऑफिस में रह रहे मजदूरों की समस्याओं का समाधान ना होने के कारण भेल नगर प्रशासक के समक्ष प्रदर्शन किया गया और भेल प्रशासक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिसमें भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित शाामिल हुुए।
सभा को संबोधित करते हुए हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि वर्तमान में भेल की सड़कों का जितना बुरा हाल अब है इतना बुरा हाल भेल के इतिहास में कभी नहीं हुआ आए दिन भेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जिसके कारण से भेल के मजदूर साथियों में काफी रोष है। हम भेल प्रबंधन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए बीएमएस हीप के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि भेल टाउनशिप में छोटी छोटी सिविल मेंटिनेंस से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए जैसे दरवाजों की रिपेयरिंग, सीमेंट कार्य, नल की टोटियां उपलब्ध होना, छत लीकेज तथा सीलन कार्ये, सीवरेज की समस्या, छत से टूटे हुए ड्रेनेज पाइप बदलना कूड़ेदानो की सफाई आदि।
हेमू के अध्यक्ष करण सिंह नायक ने कहा कि उपनगरी के आंतरिक क्षेत्रों में सिडकुल तथा अन्य उपकर्मो के वाणिज्य वाहन दिनभर अत्यधिक तीव्र गति से घूमते रहते हैं जिसके परिणाम स्वरूप कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है इस प्रकार के वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
भेल कर्मचारी परिषद के महामंत्री अमित कुमार ने कहा कि उपनगरी में चोरी की वारदातों में अत्यधिक वृद्धि हुई है और इस संदर्भ में हम सभी यूनियनस द्वारा पूर्व में लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया था कि सभी प्रमुख चौराहों पर तथा बैरियरों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाए जाना नितात आवश्यक है जो कि अभी तक नहीं लगे हैं इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
प्रदर्शन में एच ई डब्ल्यू टी यू के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत बी एम एस हीप के महामंत्री संदीप कुमार, हेमू के महामंत्री मोहित शर्मा, बीकेपी के महामंत्री अमित कुमार, बीएमएस सी एफ एफ पी के महामंत्री पवन कुमार, बी एस यू हिप के महामंत्री अरविंद कुमार, एस यू हीप के महामंत्री आशीष सैनी, बीकेके एमएस हीप के महामंत्री प्रीतम सिंह सौदाई, एस यू सी एफ एफ पी के महामंत्री अमित गोगना, सी एफ एफ डब्ल्यू यू सीएफएफ के महामंत्री जयशंकर एफ़ एफ़ एम एस सी ए एफ़ एफ़ पी के महामंत्री रविंद्र कुमार, रवि कश्यप, राकेश मालवीय अरुण गुप्ता, करण सिंह नायक, महेंद्र बिष्ट, फूल सिंह, मेहर सिंह, अब्बास, हरबंस लाल विकास परेडा, आदेश कुमार सहित यूनियनों के सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।
भवदीय

(विकास सिंह )
मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री
हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन
मोबाइल संख्या 9759279555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *