बाबा रोशन अली का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

दरगाहे देती है एकता व भाईचारे का संदेश:- हाजी इरफान अंसारी

कोविड-19 नियमों का पालन उर्स के दौरान कराया गया :-छम्मन पीर जी


हरिद्वार, 13 अक्टूबर। बाबा रोशन अली दरगाह का सालाना उर्स धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमेटी के पदाधिकारियों मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी, सज्जादा नशीं हाजी इरफान अन्सारी ने उर्स में शामिल अकीदतमंदों से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील की। उर्स के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मेले में विशेष सतर्कता बरतते हुए कोरोना नियमों का पालन के तहत ही उर्स की गतिविधियों को संचालित किया। सज्जादा नशीं एवं मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी ने कहा कि बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर अकीदतमंदों की नेक दुआएं पूरी होती हैं।

दरगाहें देश दुनिया में भाईचारे व एकता का पैगाम देती हैं। उन्होंने कहा कि पंचपुरी के लोग बाबा रोशन अली की दरगाह पर अपनी मन्नतों को पूर्ण करने के लिए पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे उर्स में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान कोरोना नियमों का विशेष ध्यान रखा गया है। रोशन अली बाबा के उर्स में शामिल अकीदतमंदों ने दरगाह में चादरपोशी कर मुल्क की अमनोचैन की दुआएं मांगी। प्रवक्ता राहत अंसारी ने बताया ,प्रति वर्ष की भांति कोविड19 के नियमों के तहत ही उर्स (मेला) सम्पन्न होगा, सभी प्रोग्राम हजरत मियां सय्यद फरीद आलम साबरी साहब की सरपरस्ती में होंगे।

कैशियर जावेद अंसारी ने बताया कि मेला कमेटी द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग प्रदान किया है। कोविड-19 नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया गया है। मेला इंचार्ज छम्मन पीर जी ने उर्स के दौरान अतिथियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

उर्स के दौरान जियारत करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मेले में व्यापारी इख़लाक अंसारी की दुकान से स्वादिष्ट हलवा पराठा खरीदा, जमकर हलवे पराठे की बिक्री हुई।

जावेद अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, अफजल अंसारी, शोहेब अंसारी, अफजाल अंसारी, इलियास अंसारी आदि ने उर्स के दौरान दरगाह की व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से निभाया। रात्रि में कव्वालों ने कलाम पेश किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *