ग्राहकों के साथ बेहतर व्यवहार व त्वरित बैंकिंग सेवा ही बैंक की असली पहचान : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

अरविंद


दि नैनीताल बैंक लिमिटेड के 100वें स्थापना दिवस पर चेतन ज्योति आश्रम स्थित शाखा में हुआ समारोह का आयोजन
हरिद्वार, 31 जुलाई। दि नैनीताल बैंक लिमिटेड के 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर चेतन ज्योति आश्रम स्थित बैंक शाखा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ग्राहकों के साथ बेहतर व्यवहार व त्वरित बैंकिंग सेवा ही बैंक की असली पहचान होती है। नैनीताल बैंक लि0 देश का एकमात्र ऐसा बैंक है जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में हुई थी। आज देश के पंाच राज्यों में नैनीताल बैंक की 162 शाखाएं कार्यरत हैं जिससे साबित होता है कि नैनीताल बैंक लि0 ने ग्राहकों के साथ अपना बेहतर रिश्ता स्थापित करते हुए उन्हें अपनी आधुनिक बैंकिंग सेवा से संतुष्ट किया है।
उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक लि0 के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व लगन से भारत रत्न पं. गोंविद बल्लभ पंत के सपनों को साकार करने में जुटे हैं।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दलवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नैनीताल बैंक लि0 की स्थापना आजादी से पूर्व 31 जुलाई 1922 को भारत रत्न पं. गोंविद बल्लभ पंत जी ने की थी। बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक आम जनमानस को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना था। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए नैनीताल बैंक लि0 निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। आज बैंक लगभग 11 हजार करोड़ का व्यापार कर रहा है।
शिक्षाविद् हरीश भदूला ने कहा कि नैनीताल बैंक लि0 के कर्मचारी व अधिकारियों का व्यवहार प्रत्येक उपभोक्ता के साथ सराहनीय रहता है। साथ ही बेहतर बैंकिंग सेवा से नैनीताल बैंक लि0 ने उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु अपनी देशव्यापी पहचान स्थापित की है।
बैंक कर्मी गौरव छाबड़ा, शिवानी रावत, सुखदेव, राजकुमार ने आये हुए गणमान्यजनों व खाताधारकों का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, हरीश भदूला, पार्थ सारथी, सुबोध पाल, दिव्यम यादव, संदीप रस्तौगी, राजेन्द्र प्रसाद, राजू, आरती रस्तौगी, रीमा रस्तौगी, सुबोध पाल, अनिल जोशी, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, दिनेश शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन व खाताधारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *