विडियो :-बसंत पंचमी स्नान के लिए पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 15 फरवरी। बसंत पंचमी स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला आईजी संजय गंुज्याल, एसएसपी कुंभ जनमेजय खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. व डीएम सी.रविशंकर ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कुंभ मेला यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश देवली ने बताया कि हाइ-वे पर इधर-उधर गाड़ियां खड़ी न होने दें। जो भी वाहन गलत जगह खड़े हों उन्हें क्रेन की मदद से निर्धारित पार्किंग में लगवाएं। सभी वाहनों को निर्धारित रुट से लाते हुए निर्धारित पार्किंगों में ही खड़ा करायें और अनावश्यक रूप से डायवर्जन प्लान लागू न करें।

पुलिस उपाधीक्षक संचार विपिन कुमार ने मेले के दौरान लागू की गयी संचार और रेड़ियो ग्रिड व्यवस्था के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। इस दौरान कुंभ मेला पुलिस का हेल्प लाईन नंबर – 01334-222011/12 भी जारी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. निर्देश देते हुए कहा कि ने बॉर्डर पर लगे पुलिस बल की ड्यूटी बेहद महत्वपूर्ण है। यदि बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल अपनी ड्यूटी अच्छे से करेगा तो मेला क्षेत्र में कम से कम समस्या होगी। कुंभ मेला एसएसपी जन्मजेय खंडूरी पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए बताया कि स्नान पर्वों के दौरान कुम्भ पुलिस की ड्यूटी के तौर तरीकों पर देश-प्रदेश ही नही पूरी दुनिया की नजरें होंगी।

जैसे-जैसे मौसम में गर्मी बढ़ेगी वेसे-वैसे आगे आने वाले स्नान पर्वों में भीड़ में इजाफा होगा। इसलिए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। समय से ड्यूटी पर पहुंचें। यदि कहीं फोर्स की कमी महसूस हो तो समय से बताएं। ताकि रिजर्व फोर्स को मौके पर तैनात किया जा सके। ड्यूटी के लिए आवश्यक सभी साजो-सामान और उपकरण साथ रखें। अपने ड्यूटी स्थल के नजदीकी ड्यूटी स्थलों और उन पर लगे पुलिस बल के बारे में भी जानकारी रखें। पुलों और आने-जाने के रास्तों पर भिखारियों, फड़वालों और लोगों को न बैठने दें। स्नान करने के बाद लोगों को घाटों पर न रुकने दें। सभी श्रद्धालुओं से कोविड से सबंधित नियमों का पालन कराएं। जनसेवा के भाव से अपनी ड्यूटी करें।

अधिकारी उदाहरण पेश करते हुए अपने अधीनस्थों का नेतृत्व करें। अधीनस्थों की अच्छे से ब्रीफिंग करें। जिला अधिकारी सी.रवि शंकर ने सभी अधिकारियों व जवानों को निर्देशित किया कि स्नान पर्व के दौरान ड्यूटी करते समय कोविड के सम्बंध में जारी एसओपी का सही से पालन कराये। स्नान घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूरी तरह से पालन करायें। शाही स्नान से पहले कई मौके हैं कि जब मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित कमियों को दूर कर सकें। इसलिए लगातार इस बारे में काम करते रहें और अपना फीडबैक देते रहें। जो जवान टीकाकरण नही करा पाए हैं वो जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करा लें। एसपी कुंभ मेला सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि जिन लोगों को कोविड के टीकाकरण में रजिस्ट्रेशन सम्बंधित दिक्कत हो रही है वे शीघ्र अवगत कराएं ताकि उनका विधिवत रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया जा सके। मेला आईजी संजय गुंज्याल पुलिस बल को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बंध में ये जानें कि आपकी ’ड्यूटी कहाँ लगी है, क्यों लगी है, ड्यूटी के दौरान क्या करना है और आपकी ड्यूटी का क्या प्रभाव मेला व्यवस्था पर है।’

यदि आप अपनी ड्यूटी से जुड़ी ये बातें अच्छे से समझ लेंगे तो ड्यूटी के दौरान कोई कठिनाई नही होगी। भगदड़ सम्भावित स्थानों पर किसी भी रूप में भीड़ को इकट्ठा न होने दें। व्यवहारिकता के साथ ड्यूटी करें, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करें और स्नान पर्व ड्यूटी को पुण्य कार्य मानकर निभाएं। इसके अलावा अपनी आँख-कान खुले रखें और सतर्क रहें। अपने ड्यूटी स्थल पर किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तुओं को नजर में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *