भेल ने बनायी सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

एक घंटे में करेगी 10 किमी एरिया को सेनेटाइज

हरिद्वार, 9 अप्रैल। पूरी दुनिया को परेशानी में डालने वाले कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया में कई तरह के आविष्कार किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में बीएचईएल ने एक सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन का विकास किया है। जिसे “बीएचईएल मिस्टर” का नाम दिया गया है। जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई व बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने स्प्रे मशीन का लोकार्पण किया तथा इसकी मदद से ज्वालापुर क्षेत्र में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने संजय गुलाटी से“बीएचईएल मिस्टर”के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिला अधिकारी ने बीएचईएल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस मशीन के द्वारा पूरे शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने कहा कि मिस्टर बीएचईएल की सहायता से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें डिसइंफेक्टेंट की कम मात्रा का प्रयोग होने से उसकी बचत भी होगी। 15 से 20 मीटर दूर तक छिड़काव करने वाली इस मशीन की मदद से एक घंटे में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा सकता है। इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन एस.के.बवेजा तथा महाप्रबंधक फैब्रीकेशन नीरज दवे भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *