उद्योगपति यूसी जैन ने प्रशासन की मदद से गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 1 अप्रैल। लाॅकडाउन में गरीबों की मदद के लिए लोग निरंतर सहयोग कर रहे हैं। उद्योगपति व समाजसेवी यूसी जैन ने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से गरीब परिवारों को 1 हजार राशन के पैकेट वितरित किए। समाजसेवी यूसी जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अनेकों देशों पर बना हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने जनता हित में लाॅकडाउन किया है। केंद्र एवं राज्य के दिशा निर्देशों का पालन प्रदेश की जनता को करना चाहिए। निर्देशों का पालन करने से अवश्य ही कोरोना से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मजदूर श्रमिक वर्गो का बंदी के दौरान अवश्य ध्यान रखने की आवश्यकता है। उनके लिए खाद्य सामग्री प्रशासन के सहयोग से बड़े पैमाने पर दी जा रही है। ऐसे में घरों मे ंरह रहे परिवारों को सहायतार्थ मिलने पर वह अपने घरों से बाहर नहीं आएंगे और कोरोना के खतरे से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है।

औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिकों की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए प्रशासन को खाद्य सामग्री वितरित करनी चाहिए। क्योंकि सभी फैक्ट्रियां बंद हैं। कामगारों के समक्ष अनेकों परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। जरूरी सामानों की आपूर्ति को पूरा सहयोग से ही किया जा सकता है। निस्वार्थ सेवाभाव से जनता को आगे आना चाहिए। लाॅकडाउन का पालन सभी को करना होगा। कोरोना महामारी का रूप देश दुनिया में ले चुका है। प्रत्येक परिवार कोरोना के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोरोना को देश से मुक्त किया जा सकता है।

जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि हरिद्वार के सभ्रांत नागरिक निम्न वर्गो का ध्यान लाॅकडाउन में कर रहे हैं। समाजसेवी यूसी जैन के माध्यम से भी खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट प्रदान किए गए। इस खाद्य सामग्री को मलिन बस्तियों, कालोनियों, झुग्गी झोंपड़ियों में निवास कर रहे लोगों को समान रूप से वितरित किया जाएगा। लाॅकडाउन का पालन हो सके। इसके लिए प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने कार्य योजनाएं चला रहा है। प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को प्रमुखता से लेते हुए अपने कामों को अंजाम दिया जा रहा है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *