विडियो :-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जड़ा अदालत के फैसले पर कर राजनीति करने का आरोप

Haridwar News Politics
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 30 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलायी कांग्रेस के सीएम पर आए हाईकोर्ट के फैसले से राजनीतिक लाभ उठानी चाहती है। सीबीआई जांच के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से साफ हो गया है कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चलायी जा रही हर घर नल, हर घर पानी, प्रदेश के लोगों को मु्फ्त ईलाज के लिए शुरू की गयी अटल आयुष्मान योजना, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर सफलता पूर्वक कार्य कर रही प्रदेश सरकार को कांग्रेस अस्थिर करना चाहती है। हाल ही में लागू किए गए कृषि कानूनों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक पूरी तरह किसानों के हित में हैं। बिचैलियों की भूमिका समाप्त होने से किसान अपनी मर्जी से कहीं भी अपनी उपज बेच सकेंगे।

इससे किसानों की आय बढ़ेगी। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही है। प्रदेश मंत्री मण्डल मे रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है। अगले वर्ष होने जा रहे कुंभ मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर जो स्थिति होगी उसी के अनुसार नियमों के तहत कुंभ का आयोजन होगा।
कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश के सभी मण्डलों के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है। शिविर में वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी के इतिहास, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने, सीएए व तीन तलाक जैसे फैसलों से भारतीय राजनीति में आए बदलाव सहित विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *