भारत स्काउट गाइड की रेंजर्स ने स्थापना दिवस के अवसर पर लगाई क्लीननेस अवेयरनेस एग्जीबिशन

Uttarakhand
Spread the love

अरविंद

हरिद्वार, 7 नवंबर। भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर पं० ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय की सहायक रेंजर लीडर प्रियांशी राजपूत के नेतृत्व में सभी रेंजर्स द्वारा संकल्प महिला बाल विकास समिति के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता करने के उद्देश्य से स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी इण्टर कॉलेज हरिपुर कलां में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती गीतांजलि जखमोला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ततपश्चात माल्यार्पण के उपरांत श्रीमती जखमोला ने सभी रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रेंजर्स द्वारा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता करने वाली प्रदर्शनी बहुत अच्छी है इससे लोगों में अवेयरनेस हुई है। आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। भारत स्काउट गाइड के सचिव एवं प्रधानाचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज अजय शेखर बहुगुणा ने स्थापना दिवस के महत्व को विस्तार से बताया फिर इससे सम्बन्धित प्रश्नों के जवाब प्रदर्शनी में मौजूद सभी रेंजर्स से पूछकर उन्हें प्रेम व शिष्टाचार से रहने के बारे में बताया।

रेंजर लीडर प्रियांशी ने बताया कि ये प्रदर्शनी क्लीननेस कैम्पिंग के अंतर्गत लगायी गयी है जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। रोवर-रेंजर लीडर डॉ सतेन्द्र कुमार ने सभी रेंजर्स का मनोबल बढ़ाते हुए उनके काम की प्रशंसा की। वार्ड मेम्बर विनायक गिरी ने रेंजर्स से कैम्पेन से जुड़े सवाल जवाब किये। संकल्प महिला बाल विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने रेंजर्स द्वारा प्रदर्शनी में किये गए काम की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा महिला, बच्चों व गरीब परिवार की मदद के कार्यों में भारत स्काउट गाइड की रेंजर्स का हमेशा सहयोग मिलता रहा है।

वे सभी रेंजर्स द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों सराहना करते हैं। समिति के प्रान्तीय उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने कहा कि समिति भारत स्काउट गाइड की रेंजर्स के साथ पूर्व में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, कोरोना काल मे गरीब लोगों की मदद आदि के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर उपप्रधान मनोज शर्मा, वार्ड मेम्बर विनायक गिरी, धर्मेन्द्र ग्वारी, राजेश भारद्वाज, बृजेश, श्री रयाल व सभी स्कूल स्टाफ सहित प्रियदर्शिनी टीम की रेंजर्स अमीषा, हर्षिता, निकिता, अंकिता, पूजा, साक्षी, रवीना, शीतल, सानिया, विनीता, प्रियंका, समीक्षा व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *