भूमिगत बिजली लाईन के कार्य में बरती जा रही है लापरवाही: अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 26 फरवरी। तीर्थनगरी में यूपीसीएल की देखरेख में निजी कम्पनी द्वारा भूमिगत बिजली लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। निजी कम्पनी व पेटी काॅन्ट्रैक्टर की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त व अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर समस्याओं के तत्काल निदान की मांग की है।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कार्यदायी कम्पनी की लापरवाही के चलते जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हैं। अफसोसजनक स्थिति यह है कि केबल डालने का कार्य बिना किसी नियोजन व सम्बन्धित विभागों के तालमेल के अभाव में किया जा रहा है। जिसके चलते कहीं सीवर की लाईन तो कहीं पानी की लाईन क्षतिग्रस्त हो रही है। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में निजी कम्पनी ने मानकों को ताक पर रखकर पेटी काॅन्ट्रैक्टर को खुदाई व पाईप लाईन डालने का कार्य सौंप दिया है। कुशल इंजीनियरों के अभाव में अनुभवहीन पेटी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते पहले सर्वानन्द घाट के सामने पानी की राइजिंग लाईन क्षतिग्रस्त हुई थी। तो अब मुखिया गली की अनेक संकरी ब्रांच गलियों में हुई खुदाई से सड़क बैठ गयी है तथा गड्ढों के चलते क्षेत्रवासियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह हुए गड्ढे बच्चों व वृद्धजनों के लिए खतरे का सबब बन गये हैं। मुखिया गली, दुर्गानगर में अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिये गये हैं। साथ ही पेटी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा विद्युत लाईन में कटिया डालकर कार्य किया जा रहा है। विगत सप्ताह पेटी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा कटिया डालने से हुए शाॅट सर्किट के चलते मुखिया गली, आदर्श नगर व शेर गली में दर्जनों स्ट्रीट लाईट खराब हो गयी है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गलियों में अंधेरा होने के चलते गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। कहीं मिट्टी के ढेर लगे हैं तो कहीं पानी की लाईन में लीकेज हो रही है। उक्त संदर्भ में कार्यदायी कम्पनी व पेटी काॅन्ट्रैक्टर की लापरवाही क्षेत्रवासियों के लिए दुर्घटना व परेशानी का सबब बन गयी है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने प्रयास कर मुखिया गली, शेर गली, आदर्श नगर व पावन धाम मार्ग पर दर्जनों स्ट्रीट लाईट लगवायी थी। पेटी काॅन्ट्रैक्टर ने विद्युत लाईन में छेड़छाड़ की जिसके चलते क्षेत्र की अधिकांश स्ट्रीट लाईट खराब हो गयी है। उन्हांेने एमएनए से इस संदर्भ में त्वरित की मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही निम्न समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता भूपतवाला में इस प्रकार का अराजक कार्य नहीं होने देगी तथा गैर जिम्मेदार निजी कम्पनी के खिलाफ प्रचण्ड आन्दोलन किया जायेगा। एमएनए नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने आश्वासन दिया कि वह इस संदर्भ में तुरन्त भूमिगत बिजली लाईन का कार्य कर रही कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवायेंगे।
इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया, अर्जुन सिंह चैहान, निशा नौडियाल, राकेश नौडियाल, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, हंसराज आहूजा, नीरज शर्मा, गगन यादव, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, आदर्श पाण्डेय, मुकेश महंत, आशू आहूजा, रूपेश शर्मा, सुनील सैनी समस्त अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *