बहाली की मांग को लेकर सत्यम के श्रमिकों ने शुरू किया धरना

Politics
Spread the love


गौरव रसिक

हरिद्वार, 16 मार्च। वापस काम पर लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों ने आंदोलन को तेज करते हुए मंगलवार को सिडकुल के चारों तरफ धरना दिया और शिवालिक चैक, राजा बिस्कुट चैक, जिला अधिकारी कार्यालय व महेंद्रा चैक पर धरना व क्रमिक अनशन की शुरूआत की। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा और शिवलोक वार्ड 16 के अध्यक्ष जगदीप असवाल ने मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन करते पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है। मजदूरों की समस्याएं पहले भी रही हैं। लेकिन बातचीत के माध्यम से हमेशा समस्याओं का समाधान कराया गया। लेकिन आज मजदूरों व आम जनता को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि 4 साल से सत्यम ऑटो के श्रमिक परिवार सहित सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार व कंपनी के अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे है। श्रमिकों के संघर्ष में कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ है।

जगदीप असवाल ने कहा कि मजदूर और किसान जरुरत की वस्तुओ का निर्माण करता है। लेकिन सरकार ने दोनों को सड़को पर धक्के खाने के लिए छोड़ दिया है। आंदोलन कर रहे श्रमिक नेता महिपाल सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक तय कर चुके है कि परिवार सहित संघर्ष कर अधिकारों को वापस लेंगे। क्रमिक अनशन पर मनोज कुमार, राजू पटेल, धीरेन्द्र, हरिश्चंद्र सिंह, महावीर सिंह, सुभाष चद्र बैठे। इस दौरान मोहन रैकवार, शैलेन्द्र चैहान, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, रवि प्रकाश, प्रीतम नेगी, शेर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *