बाहरी राज्यों के वाहनों के पंजीकरण पर लगे रोक: केपी सिंह चौहान

Politics Uttarakhand
Spread the love


हरिद्वार, 01 मार्च। पंचपुरी टैम्पो टेवल्स वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त को पत्र देकर बाहरी राज्यों के परिवहन सम्भागीय कार्यालयों द्वारा उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के नाम पर पंजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।
अध्यक्ष केपी सिंह चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है ऐसे में अन्य राज्यों के वाहनों को उत्तराखण्ड में लाकर उत्तराखण्ड के व्यक्ति का उपनाम देकर कार्यालयों से पंजीकरण कराया जा रहा है। जिससे स्थानीय वाहन स्वामियों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है। मालिक व चालक मानसिक रूप से परेशान हैं क्योंकि वाहन स्वामियों का कारोबार चारधाम यात्रा पर भी निर्भर रहता है ऐसे में अन्य राज्यों के वाहनों पर प्रदेश में बेरोक-टोक यात्रियों को लाने-ले जाने में जुट जाते हैं। स्थानीय वाहन चालकों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को ठग्गामार वाहनों को रोकने के लिए प्रभावी उठायी जाने चाहिए। बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीकरण किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। सचिव जगलाल गुप्ता ने कहा कि यात्रा सीजन में वाहन स्वामी व चालक बेहतर कारोबार का इंतजार करते हैं लेकिन बाहरी राज्यों के वाहन बड़ी संख्या में चलने से रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाता है। बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीकरण उपनाम पर नहीं किया जाना चाहिए। राज्य में ही वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि अन्य राज्यों के वाहन उत्तराखण्ड में नहीं चलने चाहिए। वर्षभर पंचपुरी टैम्पो ट्रैवल्स के व्यवसायी चारधाम यात्रा का इंतजार करते हैं लेकिन बाहरी राज्यों के वाहन बेरोकटोक चलने के कारण रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है। चारधाम यात्रा के प्रारम्भ होने से ही अन्य राज्यों के वाहन प्रदेश में आ जाते हैं जिससे बड़ी संख्या में कारोबार प्रभावित हो रहा है। वाहन स्वामियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। वेलफेयर सोसायटी मांग करती है उपनाम के आधार पर बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *