विडियो :-भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोग सभी को समान रूप से मिल रहा योजनाओं का लाभ-मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 19 जनवरी। सद्भावना ऑटो रिक्शा यूनियन कटहरा बाजार ज्वालापुर के प्रधान गुलाम साबिर एवं शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में तीन दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवाओं एवं महिलाओं को कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक ने भाजपा की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामील होने वाले मुस्लिम परिवारों ने यह बता दिया है कि अब वे सिर्फ वोट बैंक का हिस्सा बनकर नही रह सकते हैं। उनको भी बेहतर विकास एवं सबको साथ लेकर चलने वाले नेता चाहिये। मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ-सबका विकास इसी बात का संदेश है कि भाजपा वर्ग विशेष या परिवार विशेष के लिये योजनाएं नही बनाती है।

जन्मना योजना का लाभ हर वर्ग, समुदाय तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। जनधन योजना हो या आयुष्मान योजना मुस्लिम परिवारों को ज्यादा लाभ मिला। बैंक के दरवाजे तक जाने से हिचकने वाली महिलाओं के बैकों में खाते से उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। तीन तलाक जैसे कानून से मुस्लिम बहनों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ा है। कांग्रेस ने केवल मुस्लिम समाज को अपने हाथ की कठपुतली बनाकर रखा। मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने कार्यालय पर आने वाली मुस्लिम महिलाओं को कभी निराश नही जाने दिया।

प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्या का समाधान कराया गया। आॅटो यूनियन के संरक्षक उज्ज्वल पंडित एवं कार्यक्रम संयोजक नरेश गिहार ने कहा कि भाजपा ऐसे ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनी है। समाज का प्रत्येक वर्ग पार्टी के साथ है। सब को बेहतर भविष्य के लिये विकास करने वाली सरकारें चाहिये। भाजपा ऐसी सरकारें देने में सफल रही है। कांग्रेस केवल डर एवं भय का माहौल बनाती है। उसके पास न कोई योजना है न कोई विजन वो एक परिवार से शुरू होकर वही खत्म हो जाती है। सद्भावना ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान गुलाम शाबिर एवं युवा नेता शहनवाज सलमानी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कार्यों से प्रभावित हैं।

भाजपा ही सबका विकास कर सकती है। कांग्रेस केवल वोट बैंक के रूप में मुस्लिम समाज का इस्तेमाल करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य हरिद्वार मंडलाध्यक्ष राजकुमार व संचालन महामंत्री शिवम् बन्धु ने किया। सदस्यता लेने वालों में गुलाम शाबिर, शहनवाज सलमानी, सचिन शर्मा, जावेद सलमानी, तस्लीम शाह, मेहरबान अंसारी, अमजद शाह, इस्लाम शाह, राजेश कुमार, आरिफ सलोनी, आरिफ सलमान, कैफ अंसारी, सचिन, नरेश कुमार, एहसान साहा, सोहेल सलमानी, बशारत अंसारी, शाहनवाज अंसारी, फैसल अंसारी, अनस अंसारी, जावेद सलमान, सैय्यद सलमानी आदि शामिल रहे। इस दौरान पूर्व पार्षद मदन गोपाल, श्याममल प्रधान, विजय पाल, धीरेंद्र गुप्ता, नेपाल सिंह, जमशेद खान, अजमेरी शाहा, महबूब, मुजम्मिल हुसैन, पप्पन कुरैशी, मुकर्रम अली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *