भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित किया सड़क पर कूड़ा डाले जाने का विरोध

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 30 सितम्बर। ज्वालापुर में पंजाबी धर्मशाला के सामने कूड़ा डाले जाने के मामले को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित ने मौके पर पहुंचकर व्यस्तम मुख्य मार्ग व रिहाईशी इलाके में सड़क पर कूड़ा फेंके जाने का विरोध करते हुए नगर निगम प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की। उज्जवल पंडित ने कहा कि रिहाईशी कॉलोनी के बाहर ही नगर निगम द्वारा कूड़े का डंपिंग जोन बना दिया गया। स्थिति उससे भी ज्यादा खराब दिखी कि एक मृत गाय भी वहां पड़ी मिली।

तभी तुरंत नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के त्वरित निवारण के लिए कहा गया। जिस पर नगर निगम द्वारा गाय भी उठवा ली गयी और जल्द ही डंपिंग जोन खत्म करने का आश्वासन एसएनए विनोद कुमार द्वारा दिया गया। उज्ज्वल पंडित ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला में शादी विवाह के अलावा बैठकों, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। ऐसे में धर्मशाला के सामने कूड़ा डालना उचित नहीं है। नगर निगम को कूड़ा डालने की व्यवस्था कहीं और करनी चाहिए।

यदि 1 हफ्ते में समस्या का समाधान नही हुआ तो क्षेत्रवासियों के साथ धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सनी पंडित, चरणजीत पाहवा, सचिन अरोरा, गुलशन, खैराती लाल सहगल, घनश्याम मिलनांनी, संजू शर्मा, गगन शर्मा, दिनेश तनेजा, जगदीश शर्मा, दीपक शर्मा, बग्गा शर्मा, मनोहर लाल, व्यापारी गौरव कुमार, नीरज दिनानाथके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *