दीपक टंडन ने दी लिखित तहरीर, एक दर्जन से अधिक झगड़ा करने वालों के नाम शामिल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

खन्ना नगर में भाजपा के दो युवा नेताओं में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने पर विवाद उत्पन्न हो गया। भाजपा के युवा नेता विष्णु अरोड़ा एवं दीपक टंडन के बीच वीडियो वायरल किए जाने पर झगड़ा हुआ।विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ दीपक टंडन के घर पर पहुंच गया।दोनों ओर से जमकर लात-गुसे लाठी-डंडे चले।

झगड़े में फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है ।खन्ना नगर निवासियों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवाओं को शांत कराया।झगड़े के कारण खन्ना नगर में गहमागहमी का माहौल घंटो बना रहा।भाजपा युवा नेता विष्णु अरोड़ा पूर्व में भी कई बार झगड़ा करने में नाम आया है।

दीपक टंडन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि दोनों अपनी राजनैतिक प्रतिस्पर्धा को लेकर कई बार कहासुनी पर उतारू हो जाते हैं।दीपक टंडन की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी। विष्णु अरोड़ा सहित तीन दर्जन से अधिक झगड़े में शामिल थे। श्रेय शास्त्री, वासु शर्मा, कृष्णा अरोड़ा, लकी भदोरिया, कुशल पाल सैनी, उधम सैनी, विपिन रावत, हेमशंकर, नोनी परवल, सौरभ वेद, शुभम विशिष्ट,अमन यादव, पुन्नू पहाड़ी, कुणाल अरोड़ा आदि एक दर्जन से अधिक को नामजद किया गया है। झगड़े को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस गंभीरता से पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *