हर बुखार कोरोना नहीं होता-डा.गर्ग

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर/ अमरीश

डेंगू पर बनी शॉर्ट फिल्म रिलीज

हरिद्वार, 2 अगस्त। डेंगू के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डा.विशाल गर्ग द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म रविवार को रिलीज की गयी। फिल्म का लेखन और निर्देशन पत्रकार एमएस नवाज ने किया है। कोरोना महामारी के बीच डेंगू बुखार के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए बनायी गयी फिल्म में हरिद्वार के कलाकारों ने भूमिका निभाई है। फिल्म मध्य हरिद्वार में रहने वाले शर्मा परिवार के इर्द गिर्द घूमती है।

फिल्म के मुख्य किरदार राम भरोसे शर्मा है और इस किरदार को ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज ने अदा किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि खुद को कोरोना योद्धा समझने वाले राम भरोसे शर्मा लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते रहते हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताते राम भरोसे डेंगू को भूल जाते हैं और आखिर में डेंगू का डंक उन्हें अस्पताल पहुंचा देता है।  फिल्म में राम भरोसे शर्मा की पत्नी, उनका बेटा, उनकी बेटी और बहू हैं जो सभी अपने आप मगन में और डेंगू से बेखबर रहते हैं।

फिल्म में डाॅक्टर की भूमिका निभाने वाले डा.विशाल गर्ग ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर डेंगू का भी सीजन शुरू हो गया है। डेंगू के कारण हरिद्वार में एक कारोबारी की मौत भी हो चुकी हैं। लोगों को कोरोना और डेंगू दोनों के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति से जुडे लोग हो या फिर समाजिक कार्यकर्ता। सभी को शहर के बारे में सोचना चाहिए। पार्टी राजनीति से उपर उठकर हमें शहरवासियों को कोरोना और डेंगू से बचाना है।

हमारा ये प्रयास लोगों को जागरूक करने को लेकर ही है। फिल्म का लेखन और डायरेंक्शन एमएस नवाज और फिल्मांकन और एडिटिंग का कार्य विवेक शर्मा ने किया है। कलाकारों में सामाजिक कार्यकर्ता विभाष मिश्रा, सुप्रिया शर्मा, सचिन अरोड़ा, विवेक शर्मा, श्रद्धा शर्मा, सिमरन कौर, कमल रामानुज, लवली, देवांश शर्मा, अंकित शामिल है। फिल्म में वरिष्ठ समाजसेवी सुनील अरोडा, अनिल भास्कर, डा.पीके धवन आदि ने भी सहयोग किया है। गौरतलब है कि डा.विशाल गर्ग व एमएस नवाज इसके पूर्व राजू की दीवाली फिल्म बना चुके हैं। जिसे बेहद पसंद किया गया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *