कौन विधायक ‘चमार सहाब’ के नाम से जाने-जाएगे

Politics
Spread the love

कमल खडका

नामकरण से मिलेगी दलित समाज को नई ऊर्जा

हरिद्वार, 30 जून। विधानसभा में अपना नाम देशराज कर्णवाल ’चमार साहब’ करने के उपलक्ष्य में समाजिक समरसता का संदेश देने हेतू हरकी पैडी स्थित रविदास मंन्दिर में विधि-विधान से पूजन किया तथा अपने नये नामकरण हेतू मां गंगाजी का भी आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए विधायक देशराज कर्णवाल ‘चमार साहब’ ने कहा कि बचपन से ही सामाजिक समरसता और समानता में मेरी गहरी आस्था रही हैं, जातीय आधारित अन्याय, अत्याचार और शोषण के दंश को मैंने बहुत नजदीक से अनुभव किया हैं।

जातीय आधार पर ऊंच-नीच की सामाजिक मान्यताओं ने देश की अधिकांश आबादी को संक्रमित कर रखा हैं, यह संक्रमण व्यक्ति की गरिमा को तो तार-तार करता ही हैं साथ ही आपसी भाईचारे एवं देश की एकता और अखण्ता को भी खंडित करता हैं। दलित समाज में आत्म सम्मान का भाव जगाने हेतु ही मैंने अपने नाम के साथ चमार साहब शब्द जोड़ा है। अब मैं गर्व से अपने नाम के साथ चमार साहब प्रयोग करूंगा।
इस मौके पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ‘चमार साहब’ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशराज कर्णवाल का समूचा जीवन दलित समाज के उत्थान व सामाजिक तानेबाने को मजबूती प्रदान करने में समर्पित रहा है। दलित वर्ग व स्वर्ण समाज के मध्य अनेक बार इस शब्द से विवाद उत्पन्न हो जाता था ऐसे में दलित समाज के सम्मान को बढ़ाने व जातीय उन्माद को समाप्त करने की दिशा में विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने नाम के साथ चमार साहब शब्द जोड़कर ऐतिहासिक पहल की है।

पार्षद विनित जौली व विकास कुमार विक्की ने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल ने सदैव दलित समाज का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। पहले उन्हांेने नशा विरोधी अभियान चलाकर दलित समाज से नशे की कुरीति को समाप्त करने का कार्य किया अब उन्होंने चमार साहब शब्द को अपने नाम से जोड़कर दलितों के मनोबल को ऊंचा करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद अनिरूद्ध भाटी, सुनील अग्रवाल गुड्डू, पं. राधेकृष्ण शर्मा, विनित जौली, ललित रावत, विकास कुमार, अनिल गुप्ता, सचिन शर्मा, विशाल गुप्ता, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, रूपेश शर्मा, अनिल प्रजापति, रवि सागर, दिनेश शर्मा समेत गणमान्यजनों ने विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब के साथ गंगाजी में दुग्ध अर्पित कर विश्वव्यापी महामारी कोरोना की समाप्ति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *