चरणजीत पाहवा बने भैरव सेना के जिलाध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 7 दिसंबर। हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा को भैरव सेना का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में धीरवाली में आयोजित भैरव सेना की बैठक में संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री, संरक्षक स्वामी दर्शन भारती, महासचिव आचार्य उमाकांत व गढ़वाल संभाग के महासचिव मोहित चैहान की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चरणजीत पाहवा को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी। अध्यक्ष संदीप खत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन उत्तराखंड में लगातार विस्तार की ओर अग्रसर है।

उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं को बचाने हेतु उत्तराखंड के युवा संगठन से जुड़ रहे हैं। संरक्षक व राज्य आंदोलनकारी स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि संदीप खत्री के प्रयासों से अस्तित्व में आयी है भैरव सेना उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं को बचाने के लिए प्रयासरत है। जिन सपनों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था। भैरव सेना उन सपनों को साकार करेगी। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को भैरव सेना से जुड़ना चाहिए। हरिकिशन किमोठी ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए युवा शक्ति को आगे आकर भैरव सेना से जुड़ना चाहिए।

चरणजीत पाहवा ने कहा कि 1992 से हिंदू संगठनों में विभिन्न पदों पर रहकर हिंदू धर्म के लिए संघर्ष करता चला आ रहा हूं। धर्मनगरी की मानमर्यादाओं को ध्यान में रखकर काम किया। गौरसंक्षण, संवर्द्धन को लेकर लगातार प्रयास जारी रहे। चरणजीत पाहवा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए मद्य व मांस निषेध करने के लिए भी लगातार संघर्ष जारी है। भैरव सेना के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा। हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर सजगता से काम किए जाएंगे। कर्मठ ईमानदार छवि के युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कमान सौंपने पर सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए चरणजीत पाहवा को हरिद्वार जिला अध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, शिवम शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नेपाल सिंह राणा रुड़की महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में एडवोकेट संजीव वर्मा, वीचंद कुंवर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना, संगठन मंत्री मुन्ना बजरंगी, देहरादून जिला संगठन मंत्री पीयूष प्रकाश, सोनू राज उपाध्याय, विशाल शर्मा, प्रिंस ठाकुर, मनीष धीमान, अंशुल उपाध्याय, सुमित, शरद सिंह, दीपक राजपूत, दीपक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *