मांगों को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का क्रमिक अनशन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 31 अगस्त। पदोन्नति, पदों को टेक्निकल किए जाने, 42 सौ ग्रेड पे, पौष्टिक आहार भत्ता, मानदेय, जोखिम भत्ता आदि मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं का आंदोलन तथा क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को संगठन सचिव विपिन नेगी ने महेश कुमार, त्रिभुवन पाल, आशुतोष गैरोला, बिलोर सिंह, राजेश कुमार, ताजबर सिंह नेगी को फूलमाला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, महामन्त्री सुनील अधिकारी, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, संरक्षक मनवर सिंह नेगी ने कहा कि महानिदेशालय प्रशासन कर्मियों की मांगों को सुनने के बजाए परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। मांगे पूरी होने तक आंदोलन निंरतर जारी रहेगा। नहीं रहा है। जब तक 50 प्रतिशत पदोन्नति, उद्यान विभाग के माली की भांति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को टेक्निकल किए जाने, अगला ग्रेड पे 4200 रूप किए जाने, नर्सो की भांति मरीजों के संपर्क में रहने के कारण पोष्टिक आहार भत्ता दिए जाने, पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिया जाने की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, नही तो प्रदेश के समस्त पदाधिकारी 8 सितम्बर से महानिदेशालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेगे।

जिसका पूरा उत्तरदायित्व महानिदेशालय प्रशासन का होगा। प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी, जिला मंत्री त्रिभुवन पाल, उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला, उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, बिलोर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के सब्र की सीमा समाप्त होती जा रही है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की पदोन्नति, एसीपी का लाभ, वेतन, पेंशन के लाभ शीघ्र दिए जाने आदि मांगो का निराकरण नही किया गया तो समस्त कर्मचारी महानिदेशालय के बाद आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आमरण अनशन को मजबूर होंगे। इस दौरान मनवर सिंह नेगी, महेश कुमार, सुनील अधिकारी, ताजबर सिंह नेगी, विपिन नेगी, त्रिभुवंन पाल, आशुतोष गैरोला, बिलोर सिंह, राजेश कुमार, दिनेश लखेडा, नेलसन अरोड़ा सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *