विडियो :-छात्रों को वितरित किए टैबलेट

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 28 नवंबर। टैबलेट वितरण के छठे चरण में राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में एमेजॉन इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए गए। यह टैबलेट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.विशाल गर्ग के हाथों प्रदान किये गए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन पुरुस्कार और क्रेम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा प्रणाली में सुधारात्मक बदलाव के लिए सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि यह प्रयास बहुत अच्छा है।

शिक्षा पर सबका समान अधिकार है। सभी को अपने स्तर से छोटे छोटे प्रयास राष्ट्रहित के लिए करने चाहिए। एमेजॉन इंडिया के जिला प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सूचना तथा संप्रेषण के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए टेब का सकारात्मक पहुलू बच्चों को सहायता कर सकता है। ऑनलाइन अध्ययन में इसकी उपयोगिता है। लेकिन बच्चो से यह कहना भी आवश्यक है कि टेब आपको तकनीकी रूप से आगे रख सकता है। इसलिए इसका जरूरत के आधार पर प्रयोग करें। मनोरंजन तथा इस पर अधिक समय व्यतीत करने के अवसर न दें। खेल तथा शारारिक गतिविधियों में भी रुचि लें।

कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि अब तक छह विद्यालयों में 240 टैबलेट फोन निःशुल्क जरूरतमंद मेधावी छात्रों को दिए जा चुके हैं। अमेजॉन इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन इस प्रयास की सराहना की और बच्चो से टैबलेट का सद्प्रयोग करने को कहा। स्कूल की प्रधानाचार्या भानु प्रताप शर्मा ने केंद्रीय शिक्षामंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक का नई शिक्षा नीति लाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं टेबलेट फोन का करें और अपना भविष्य उज्ज्वल करें।

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर शाहिद चौहान और अहमद इशाक ने टैबलेट के बारे में विस्तार से बच्चो को जानकारी देते हुए कहा कि टैबलेट फोन के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी। विद्यालय टैब लेब बनाकर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ दे सकता है। आशु चैधरी ने एमेजॉन इंडिया का धन्यवाद किया। जिनके सहयोग से विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को टेबलेट फोन उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम का संचालक रीमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विनीत प्रताप चैहान, कमलेश शाह कलस्टर कोऑर्डिनेटर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *