चाईनीज मांझे की बिक्री पर लगे पूर्ण रूप से अंकुश-कृष्णलाल प्रजापति

Haridwar News Uncategorized
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 16 जनवरी। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी कृष्णलाल प्रजापित ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि चाईनीज मांझे पर रोक के बावजूद जगह जगह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चाईनीज मांझा बिक्री किया जा रहा है। चाईनीज मांझा लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ सवाल है। मांझे के इस्तेमाल के दौरान मानव शरीर के अंग कटने की घटनाएं विगत दिनों में हो चुकी हैं। लेकिन दुकान व्यवसायी मोटे लालच के चक्कर में गुपचुप तरीके से चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन को मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। चाईनीज मांझा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो व आकाश में उड़ रहे पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। कृष्णलाल प्रजापति ने कहा कि जो व्यवसायी चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिबंध के बावजूद मांझा बिकना पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली को भी दर्शा रहा है।

उन्होंने कहा कि अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों का गठन किया जाए। साथ ही मुख्य बाजारों में मांझे की बिक्री कर रहे व्यापारियों पर नकेल लगायी जाए। चाईनीज मांझा मानव शरीर के लिए खतरनाक है। पतंग उड़ाने में पतंग उड़ाने में चाईनीज मांझे का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार वाहन चालक इस मांझे की चपेट में आ जाते हैं। कई दुर्घटनाएं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो चुकी हैं। कृष्णलाल प्रजापति ने जनहित में मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की मांग की। साथ ही मांझे की बिक्री को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

शिवम गिरी मांझे से हुए चोटील

हरिद्वार,युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी चाइनीज मांझे से घायल हो। उन्होंने वीडियो वायरल कर प्रशासन से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण उनको चोट लग गई। मोतीचूर फ्लाईओवर पर आते हुए पंतक का मांझे के कारण दुर्घटना में घायल हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मांझे को पूर्णतया बन्द करे। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। चाइनीज मांझे से इन्सानों के साथ साथ पक्षियों को भी खतरा है।

बंसत के दौरान प्रशासन चाइनीज मांझे के प्रतिबंध की बात करता है लेकिन प्रतिबंध लगता नहीं। जो भी चाइनीज मांझे को बेचता हुआ पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सड़क पर चलते हुए कोई पतंग कट कर भी आती है तो उसका मांझा गले में या शरीर में कहीं भी फंस जाती है। वाहनों को चलाते समय मांझा शरीर मे लिपट जाता है। जिस वजह से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *