सीआईएसएफ ने कोरोना प्रभावितों को खाद्य सामग्री बांटी

Education
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 8 अप्रैल। लगभग पूरी दुनिया में पैर पसार चुके कोरोना वायरस प्रभावित गरीबों की मदद के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी हाथ बढ़ाया है। बुधवार को बीएचईएल परिसर स्थित सीआईएसएफ की रानीपुर इकाई द्वारा कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित जरूरतमंदों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। केऔसुब इकाई, भेल के कमांडेन्ट टी.एस.रावत ने सीआईएसएफ द्वारा अंगीकृत की गई शिवालिक नगर की निर्मल बस्ती के 185 निर्धन परिवारों को राशन प्रदान किया।

इस दौरान टी.एस.रावत ने सभी उपस्थित बस्ती वासियों से इस विपदा की घड़ी में धैर्य से काम लेने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुसरण करने की अपील की। खाद्य सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 10 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम चावल एवं 1 लीटर रिफाइन्ड तेल आदि शामिल हैं। इस जन उपयोगी कार्य के लिए केऔसुब के अधिकारियों एवं बल के अन्य सदस्यों ने स्वेच्छा से दान कर धनराशि एकत्रित की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *