कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 25 सितम्बर। चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित कांग्रेस सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी द्वारा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान चलाने व 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व् पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर तिरंगा मार्च निकालने व 10 ऑक्टूबर से 31 ऑक्टूबर तक किसान बिल वापस कराये जाने की मांग को लेकर के शहर भर में हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने का प्रस्ताव पास किया गया। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जतायी। नितिन यादव ने बताया कि बैठक में  माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में ध्वजारोहण करने का भी निर्णय लिया गया।

सभी पदाधिकारियो ने मीटिंग में प्रस्तावित प्रस्तावों का समर्थन किया। बैठक की शुरुवात वंदेमातरम् गीत से व समापन राष्ट्रगान से हुआ। बैठक में प्रदेश महामंत्री अनुशासन समिति सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता बलराम गिरी कड़क, प्रदेश महीमंत्री मुकेश आहूजा, मोनिक धवन, शिवम् गिरी, लक्ष्मी मिश्रा, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष तौफीक अंसारी, उपाध्यक्ष तरुण सैनी, महामंत्री अंकित शर्मा, अरविन्द चैहान, प्रेम रस्तौगी, विकास रस्तोगी, शादाब अली, गुलसन्नवर अली आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *