कोरोना चिंता नहीं सिर्फ चुनौतीः कौशिक

Politics
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 20 मई। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना राज्य में चिंता नहीं केवल चुनौती है। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए पहले दिन से ही प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। शिवालिकनगर नगर पालिका की ओर से संचालित की जा रही अंत्योदय रसोई के विराम अवसर पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के दौरान लोगों से लॉकडाउन का अनुशासन के साथ पालन करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पालिका की टीम ने साबित किया कि कुशल नेतृत्व के कारण टीमवर्क कैसे बेहतर किया जाता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाओं और कोरोना वारियर्स ने जिस तरह जीवटता के साथ काम किया वह सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि संकट में ही सेवा भावना का सबसे ज्यादा पता चलता है।

जिस उत्साह और समर्पण भाव से पालिका परिवार ने कोरोना के संकट में लोगों की सेवा की वह अनुकरणीय है। उन्होंने पूरी टीम को साधूवाद दिया और मंदिर ट्रस्ट की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी सी.रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस. ने कहा कि नगर पालिका की ओर से संचालित की जाने वाली सेवाओं को उन्होंने नजदीक से देखा है। सभी लोगों ने बड़ी सक्रियता से काम किया। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र त्यागी और विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए

55 दिनों तक चली अंत्योदय रसोई की सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आगे की कार्ययोजना भी बताई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सरकारी इकाई नहीं बल्कि समाजसेवा को अपना मूलमंत्र बनाकर लोगों के सुख दुख की साथी बनी है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के साथ ही सुनील शर्मा (डिंपी ), धर्मेंद्र बिशनोई, राजेश बालियान, राजीव चैहान, रीना तोमर, हिमांशु अहलावत, अजय अरोड़ा, अरुण शर्मा, विकास बाली, पंकज चैहान, हरिओम चैहान, राजेश, अंशुल शर्मा, विशाल कर्णवाल, निशांत त्यागी, कैलाश भंडारी, नन्हे भारद्वाज, सोनिया अरोड़ा एवं संजीव विग आदि को सम्मानित किया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *