कोटा क्लासेस के छात्रों ने किया जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Education Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 अक्टूबर। जेईई एडवांस परीक्षा में कोटा क्लासेस के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के महानिदेशक डा.रवि वर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोटा कलासेस के छात्र प्रखर गुप्ता ने 645 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि प्रखर गुप्ता बेहद साधारण परिवार से हैं। उनके पिता परचून की दुकान चलाते हैं।

प्रखर ने दसवीं के बाद कोटा क्लासेस में दाखिला लिया था। विगत वर्ष प्रखर का सलेक्शन एनआईटी में हो गया था। लेकिन उसने एनआईटी छोड़कर आईआईटी की तैयारी की और शानदान सफलता अर्जित की। इसके इलावा छात्रा विशाखा ने 2393 ऑल इंडिया रैंक हासिल की। संस्था से अनमोल कुमार ने प्रथम स्थान तथा 3160 ऑल इंडिया रैंक लाकर धर्मनगरी और संस्था का मान बढ़ाया। दीपके कुमार ने 3350 ऑल इंडिया रैंक हासिल की। डा.रवि वर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोटा क्लासेस के सात से अधिक छात्र छात्राओं ने आईआईटी एडवांस में सफलता प्राप्त की है।

जिनमें दिव्यम गुप्ता, करण गंगवार, गौरव और उज्जवला शामिल हैं। एकेडमिक निदेशक राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि चयनित छात्रों को 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली काऊंसलिंग में पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *