कोविड केयर सेंटर बनाने पर मेयर ने जताया एकम्स प्रबंधन का आभार

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 30 अप्रैल। सिडकुल स्थित एकम्स कंपनी द्वारा अपनी एक यूनिट में कोविड केयर सेंटर बनाने पर मेयर अनिता शर्मा ने कंपनी प्रबंधन का अभिनंदन किया। मेयर अनिता शर्मा और उनके प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कंपनी प्रबंधक संदीप जैन का बुके देकर और फूल माला पहनाकर आभार जताया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि एकम्स कंपनी ने पिछले वर्ष भी कोरोना संकट के समय लोगो की बहुत मदद की थी।

इस प्रकार से कोविड केयर सेंटर बनाने से अस्पतालों में भी भीड़ नहीं होगी और मरीजों को भी अच्छी सुविधा मिलेगी। इस महामारी में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि जिससे जो भी मदद हो सके करे। हरिद्वार में पिछले एक वर्ष से कारोबार चैपट है। लोग बहुत परेशान हैं। उन्हें मदद की जरूरत है। एकम्स कंपनी की पहल के बाद अन्य कंपनियां भी मदद के लिए आगे आएंगी। कंपनी प्रबंधक संदीप जैन ने बताया कि कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है।

इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजो को छोड़कर अन्य कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। कई लोग जो अधिक बीमार नहीं है और घर पर भी इलाज नहीं करवा सकते उनके लिए केयर सेंटर खोला गया है। जो घर में अकेले रहते हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। उनके लिए सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर सतेंद्र वशिष्ठ, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *