कोरोना संक्रमण से बचाव में प्रभावी है आयुर्वेद-महेंद्र राणा

Haridwar News Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 28 मई। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के नवनियुक्त सदस्य डा.महेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों से संक्रमण फैलने का किसी भी तरह का खतरा नहीं रहता है। इसलिए ठीक होकर आने वाले मरीजों का हमें जोरदार तरीके से स्वागत करना चाहिए। उनके प्रति नकारात्मक भाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी एहतियात रख कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। डा.राणा ने बताया कि गर्मी के सीजन में हमें फ्रिज का पानी पीने से बचना चाहिए।

सामान्य तौर पर गुनगुना पानी अथवा ठंडा पानी पीना है तो घड़े अथवा सुराही में रखा गया पानी पीना चाहिए, क्योंकि फ्रिज का पानी हमारी श्वसन नली को प्रभावित करता है और श्वसन नली में दिक्कत आने पर कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा रहता है। बृहस्पतिवार को भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य चंद्रशेखर वर्मा और चिकित्सकों के संगठन नीमा की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष डा.राजीव चैधरी के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए महेंद्र राणा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव और इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि कोरोना एक ऐसी महामारी के रूप में सामने आया है। जिसके संक्रमण का प्रभाव अन्य संक्रमण वाले कीटाणुओं से बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हम खाने-पीने और सरकार द्वारा तय किए गए एहतियात का पालन करके अपने आपको कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बासी खाना खाने से बचना चाहिए।

फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए और शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। लेकिन इसका सही बचाव हमारे अपने हाथ में है। हम जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही कोरोना से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा इजाद नहीं हुई है। लेकिन अभी तक के अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि कोई भी वायरस हो आयुर्वेद में मनुष्य को उससे बचे रहने के लिए पर्याप्त मदद की है। इसीलिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने क्वाथ और अन्य दवाइयों का सेवन करके हम अपने शरीर की इम्युनिटी को इतना बढ़ा सकते हैं कि कोरोना का डटकर मुकाबला किया जा सके। उन्होंने आयुर्वेद के उत्पादों का लगातार सेवन करने की सलाह दी।

डा.राजीव चौधरी ने कहा कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। ऐसे में दुनिया भारत की तरफ ही देख रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि  भारत निश्चित रूप से कोरोना पर विजय पाएगा और हम कोरोना को हरा देंगे। डा.चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि आयुर्वेद को अपनाकर कोरोना वायरस को हराना बहुत आसान है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की ओर से भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *