साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में साइबर सेल ने वापस कराए 357759 रूपए

Crime
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 31 दिसंबर। साईबर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए साईबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में तीन लाख सत्तावन हजार सात सौ उनसठ रूपए वापस कराए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस द्वारा निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से ’आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित’ किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है।

30 दिसंबर को साइबर सेल में जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला निवासी उमेश चंद्र दीक्षित ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया ’जिसके द्वारा बताया गया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है तथा केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर खाता धारक से बैंक कार्ड की डिटेल वह ओटीपी भी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदक के खाते से 3,57,759 की राशि निकाल ली गई।

शिकायत पर नोडल अधिकारी साईबर क्राईम, पुलिस उपाधीक्षक सायबर पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में ’साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते से उपरोक्त धनराशि का प्रयोग मोबाइल खरीदने हेतु ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से किया गया है। फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी के साथ त्वरित संपर्क करते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा उपरोक्त आवेदक के खाते से काटी गई धनराशि को तत्काल होल्ड करवा कर पूरी धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करवाया गया। उमेश चंद्र दीक्षित निवासी ने पुलिस कार्यालय पहुँचकर साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों एवं हरिद्वार पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *