बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 18 अक्टूबर। श्रवणनाथ नगर के लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। धर्मनगरी में बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा। शहर के श्रवणनाथ नगर की गली नंबर 1 गली, नंबर 2 गली, नंबर 3 में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। यात्री बाहुल्य क्षेत्र श्रवणनाथ नगर में बंदरों द्वारा यात्रियों के ऊपर झपट्टा मारकर सामान छीन लेना और काट लेने की घटनाएं रोजाना हो रही हैं। इतना ही नहीं बंदर लोगों के घरों में घुसकर खाने का सामान उठा ले जाते हैं।

छत पर कपड़े सुखाने के दौरान कई महिलाओं पर भी बंदर हमला कर घायल कर चुके हैं। जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। स्थानीय निवासियों अंकुर दुआ, महेश दुआ, नमीष सब्बरवाल, कुलदीप, राजेश जज्ञासी, सूरजदास, नितिन जसवानी, तिलक जसवानी, नरेश अरोरा, मनीष शर्मा, कुणाल गिरी, उमेश सोनी आदि ने बताया कि प्रशासन से कई बार बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।

इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि बंदरों के आतंक की समस्या शहर की तमाम कालोनियों व मौहल्लों में बनी हुई है। खाने की तलाश में बंदर जंगलों से बस्तियों का रूख कर रहे हैं तथा सीधे घरों में घुस आते हैं। विरोध करने पर हमला कर घायल भी कर देते हैं। —————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *