देखे विडियो:-जिलाधिकारी ने शिक्षण संस्थानों के लिए दिये निर्देश

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कोविड संक्रमण की अवधि में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए अध्ययन को सुगम बनाने तथा शिक्षण में आयी बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से नवीन योजना की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों में आॕनलाइन पढ़ाई तथा स्थितियां सामान्य होने पर सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए साॅफ्टवेयर और एप सुविधा प्रदान कर रही कम्पनियों से बात की है। उन्होंने आज इन कम्पनियों के साथ वार्ता कर सरकारी स्कूलों के संसाधनों व आवश्यकता अनुसार एप और साॅफ्टवेयर आदि की जानकारी ली।

उन्होंने जिला अल्पसंख्याण कल्याण विभाग की ओर से लागू की जाने वाली इस योजना पर शीघ्र ही 144 शिक्षण संस्थानों में यह सुविधा सुचारू किये जाने की जानकारी दी। जैसे ही सरकारी शिक्षण संस्थानों की मांग के अनुरूप जो भी कम्पनी साॅफटवेयर और आॅनलाइन शिक्षण के तरीकों की शर्त को पूर्ण करेगी उसके बाद शीघ्र ही छात्रों को इससे लाभान्वित किया जायेगा। डीएम ने ऐसी कम्पनी को ही प्रोजेक्ट दिये जाने की बात कही जिसके आॕनलाइन और आॕफलाइन स्मार्ट क्लास के छात्रों और शिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *