डबल इंजन सरकार ने किया प्रदेश का अभूतपूर्व विकास-कैंथोला’

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए हैं। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बिपिन कैंथोला ने कहा कि 2017 से पूर्व उत्तराखण्ड में भय भ्रष्टाचार व प्रदेश को शर्मसार करने वाली सरकार का शासन था। पूर्व मुख्यमंत्री का स्टिंग आज भी सबको याद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उत्तराखण्ड की जनता से वादा किया था कि अटल जी ने राज्य बनाया है, हम राज्य को संवारने का काम करेंगे। जिस पर खरा उतरते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़को व फ्लाई ओवर का जाल बिछाया। पहले हल्द्वानी से देहरादून पहुंचने में 7 घण्टे लगते थे। लेकिन अब यह सफर मजह 5 घण्टे मे पूरा हो जाता है।

उड़ान योजना के अंतर्गत प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार किया गया है। स्वास्थ सुविधाआंें को भी मजबूत किया गया है। ऋषिकेश एम्स की सेटेलाईट सेवा को कुमांऊ क्षेत्र में स्थापित करने के साथ हरिद्वार, काशीपुर व पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेज स्थापित किए जा रहे हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। उत्तराखण्ड में 3 नई जनशताब्दी ट्रेनों का संचालन होने से लोगों को सुविधाएं मिली हैं।

कैंथोला ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तराखंड आत्मनिर्भर राज्य की मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। प्रैसवार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख राजीव तलवार, सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *