नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी आगे आएं-पंकज माटा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 1 जनवरी। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि व्यापारियों को साथ लेकर नशे के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नववर्ष पर क्षेत्रवासियों को संकल्प लेकर राज्य एवं धर्मनगरी को नशा मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए। पंकज माटा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी समय समय पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

लेकिन सामाजिक संगठनों, संत संमाज के अलावा व्यापारियों को भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। कई परिवार नशे की लत से बर्बाद हो चुके हैं। युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा। देव गंगा व्यापार मण्डल के व्यापारी नशे से होने वाले दुष्परिणामों को लोगों को समक्ष रखने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे कारोबारियों पर भी नकेल लगाने की आवश्यकता हैं।

शराब, स्मैक, सुल्फे की लत के शिकार युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। धर्मनगरी की मानमर्यादाओं को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने प्रदेश पुलिस महानिदेशक से भी संबंधित थानों में नशे के प्रति जनचेतना अभियान चलाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *