बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने किया सचल दलों का गठन

Education
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 31 मार्च। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग निरंतर प्रयत्नशील हैं। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सचल दलों का गठन किया है। राज्य में कक्षा दस व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। जनपद में परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए सचल दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरंतर छापामारी की जा रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश कुमार ने बताया कि विभाग बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए सचल दलों का गठन कर परीक्षा केंद्रों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में सचल दल ने रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ परीक्षा केंद्रों पर कुछ कमियां पाई गई थी।

जिनका निस्तारण कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि सचल दलों के माध्यम से निरंतर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उनके साथ सचल दल में राजकीय हाई स्कूल सहदेवपुर के प्रधानाचार्य तरुण शर्मा विकास शर्मा, सीमा सैनी, दीपक मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *