विडियो :-आर्यवृत हाॅस्पिटल में 4 मार्च को होगा निःशुल्क न्यूरो शिविर का आयोजन

Medical
Spread the love

गौरव रसिक


मैक्स हाॅस्पिटल के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता करेंगे मरीजों की जांच
हरिद्वार, 2 मार्च। आर्यवृत हाॅस्पिटल में न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों को परामर्श देंगे। आर्यवृत हाॅस्पिटल के प्रबंधक डा.अखिलेश सिंह ने निःशुल्क कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि मैक्स अस्पताल हाॅस्पिटल देहरादून की चिकित्सीय टीम न्यूरो रोगियों को 4 मार्च को चिकित्सा शिविर में निःशुल्क जांच प्रदान करेंगे।

न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता का सानिध्य रोगियों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हाॅस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर से दिमागी बीमारियों का उपचार बेहतर तरीके से किया जाएगा। साथ ही चिकित्सक द्वारा रोगियों को परामर्श भी दिए जाएंगे। डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि एक ही छत के नीचे दिमागी बीमारियों का उपचार बेहतर तरीके से रोगियों को उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर से गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के लोगों को भी मदद मिल सकेगी।

डा.अखिलेश सिंह ने बताया कि दिमागी रोगियों के लिए आयोजित शिविर अवश्य ही लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में लकवा, दौरे पड़ना, भूलने की बीमारी, नसों की बीमारी, पार्किसन्स, आॅटिज्म, माईग्रेन आदि की जांच रोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही शुगर जांच, एनसीबी, नाॅर्मल हेल्थ चेकअप की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *