पुण्यतिथी पर पत्रकारों ने किया गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान पत्रकारिता सहित समाज के लिए आज भी प्रासंगिक-पूरन सिंह राणा
हरिद्वार, 26 मार्च। हिंदी पत्रकारिता के पितामह पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर प्रेस क्लब हरिद्वार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उतराखंड हरिद्वार इकाई के पदाधिकारियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उन्हें नमन कर की गयी। साथ ही देश की आजादी में उनकी लेखनी के योगदान एवं संघर्षों के बारे में प्रकाश डाला गया।

मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ-साथ समाज का आइना भी है जो हमें समाज में घटित चीजों को दिखाता है। गणेश शंकर विद्यार्थी के विषय में उन्होंने कहा कि हर समाज का व्यक्ति उन्हें फरिश्ता के नाम से पुकारता था। उनकी कार्यशैली ही ऐसी थी कि हर समाज के व्यक्ति ने उन्हें सम्मान दिया। कहा कि संघर्ष, मेहनत व ईमानदारी से ही किसी कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनयूजेआई के मुख्य संरक्षक प्रो.पी.एस. चौहान ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार होने के साथ समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी एवं कुशल राजनीतिज्ञ भी थे।

पत्रकारिता के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य करने के कारण उन्हें पांच बार सश्रम कारागार और अर्थ दण्ड भी दिया गया था। उन्होंने 25 मार्च 1931 को कानपुर में हुए हिन्दू-मुस्लिम दंगे में निस्सहायों को बचाते हुए अपना बलिदान दिया। कार्यकारी अध्यक्ष शिवा अग्रवाल ने कहा कि कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है और ऐसे कई पत्रकार हैं। जिन्होंने अपनी कलम से सत्ता तक की राह बदल दी है। गणेश शंकर विद्यार्थी भी ऐसे ही पत्रकार रहे हैं। जिन्होंने अपने कलम की ताकत से अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। संचालन जिला महामंत्री सन्दीप रावत ने किया।

इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, अमित कुमार शर्मा, दीपक, नौटियाल, संदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, जयपाल सिंह, शिव कुमार शर्मा, राव रियासत पुंडीर, राज कुमार, सुनील कुमार मिश्रा, विकास चौहान, महावीर नेगी, सुनील कुमार, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आशीष मिश्रा, नीरज छाछर, सचिन कुमार, सुमित यशकल्याण, पुलकित शुक्ला, अनूप कुमार, डा.हिमांशु द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *